Yamaha MT 15 V2 दमदार माइलेज के साथ दे रही है खतरनाक इंजन जो कि टेक्नोलॉजी से हैं भरपूर जानिए.

By Dailycharcha

Published on:

Yamaha MT 15 V2

यदि आप कोई स्पोर्ट्स और  शानदार डिजाइन बाइक की तलाश में हैं लेकिन आप समझ नी पा रहे कौन सा खरीदे। तो हम आपको बताते हैं कि आपके लिए सबसे बेस्ट Yamaha MT 15 V2 बाइक हैं। जिसकी डिजाइनिंग काफी ही यूनीक और शानदार है। इस स्पोर्ट्स बाइक में आपको काफी ही अच्छी सुविधा फीचर्स उपलब्ध कराई गई है। यह बाइक आपके लिए बहुत आरामदायक होगी। इसकी इंजन खतरनाक लगाई गई है जिससे आप कम समय में आराम से अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे। इसकी और भी जानकारी जानने के लिए Yamaha MT 15 V2 की आर्टिकल पूरा पढे–

Yamaha MT 15 V2 पर मिल रही खतारांक इंजन और गजब की माइलेज

इस बेमिसाल बाइक में 155cc DHOC, लिक्विड कोल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलिंडर इंजन से संचालित की गई है। जो 18.4 bhp पॉवर और 14.1 Nm टार्क पिक उत्पन करती हैं। यह इस बार खतरनाक इंजन के साथ पेश हुई है। वही इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स साथ असिस्ट और स्लीपर क्लेच से जुड़ा हुआ है। वही यह 47.94 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं। जो कि काफी अच्छी सफर बना देगी।

शानदार डिजाइन से खींच रही सबको अपनी ओर

यामाहा एमटी 15 V2 बाइक काफी ही शानदार लुक्स के साथ पेश हुई है। इस बाइक का वजन 141 किलोग्राम तक हैं। साथ ही सिंगल प्रोजेक्टर एलईडी हैडलैंप और आइब्रो जैसे DRLs लगा हुआ मिलेगा। इसमें छोटी सी टेल एक शार्प डिजाइन देखने को मिलेगा इसी के साथ आरामदायक सीट भी लगी हुई हैं।

यामाहा में मिल रही आरामदायक सुविधा जो करेगी सफर को सुहाना

Yamaha MT 15 V2 बाइक फीचर्स के मामले में बिल्कुल भी पीछे नहीं है। इस बार की स्पोर्ट्स बाइक के फीचर्स में ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Y कनेक्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे कॉल और एसएमएस जैसे बहुत से सुविधा फीचर्स दिया गया है।

सफर को और यादगार बनाने के लिए मिल रही कम्फर्ट सस्पेंशन और ब्रेक

वही इस बाइक के सामने की तरफ उपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क और पीछे की तरफ लिंक्ड टाइप फॉर्क सस्पेंशन लगा हुआ है। जिससे आप खराब सड़को पर भी आराम से सफर कर सकते हैं। इसी के साथ में यह डुअल चैनल एबीएस के साथ पेश की गई हैं और ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील्स देखने को मिलेगा। इसके ब्रेक भी काफी ही अच्छी लगाई गई हैं। जिसमें आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे 2 पिस्टन कैलिपर लगा है।

जानिए कीमत और शानदार रंगो की जानकारी

Yamaha MT 15 V2 बाइक एक शानदार डिजाइन वाली स्पोर्ट्स नक्ड बाइक में से हैं। जिसकी टॉप स्पीड 122 किमी प्रति घंटा है। इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी लगभग 10 लीटर मिलता हैं। इस बाइक को कंपनी ने दो Standard और Deluxe वेरियंट्स में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 1.69 लाख और 1.74 लाख रुपए हैं। साथ ही यह बाइक बहुत से अलग अलग रंगो के साथ उपलब्ध की गई हैं।

dailycharcha.com पे जुड़े रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी का…

ये भी पढे….

Harley-davidson X440 दे रही खतरनाक 35 km माइलेज के साथ में दमदार फीचर्स, मात्र 8,509 हजार की किस्त में उपलब्ध जानिए…

Bajaj Pulsar 125 बाइक दे रही आरामदायक सुविधा के साथ तगड़ी इंजन और साथ ही बेहतरीन रंगो साथ…

Dailycharcha

Leave a Comment