Bajaj Pulsar N125: बजाज की बाइक के बारे में आप सभी जानते होंगे। बजाज हर साल नए नए अपडेट के साथ अपने बाइक को पेश करती हैं। अभी साल खत्म होने को आई है जिस वक्त बजाज कंपनी ने पिछले महीने अक्टूबर में ही एक नई एंट्री मॉडल Bajaj Pulsar N125 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। जिसमें ग्राहकों का मानना हैं कि इस बाइक में बहुत से बेहतरीन फीचर्स देखने को मिला हैं। साथ ही एक अलग ही डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। यह 4 अलग रंग के साथ लॉन्च हुई है। ऐसे में यह कार की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन उसे जल्द ही बुकिंग के लिए तैयार कर दिया जाएगा, जिसके साथ ही इसकी डिलीवरी भी उसी के साथ शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल तो Bajaj Pulsar N125 बाइक की पूरी जानकारी नीचे बताई गई हैं–
जानिए Bajaj Pulsar N125 की Design
बजाज पल्सर N125 बाइक को बहुत ही बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश किया था। इसमें स्प्लिट सीट, एक ढका हुआ, मस्कुलर फ्यूल टैंक और सेंट्रल प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ LED DRLs के साथ डिजाइनिंग की गई हैं। साथ ही बजाज पल्सर N125 में ट्विन-स्पोक एलॉय व्हील्स भी है। साथ ही इसकी लुक्स थोड़ी स्पोर्टी और स्प्लिट सीट डिजाइन से पेश की गई थी।
जानिए Bajaj Pulsar N125 के Features
बजाज पल्सर N125 बाइक में आपको बहुत से नए और अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर्स हैं। साथ ही इसमें लो फ्यूल इंडिकेटर, गियर इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, जीपीएस नेविगेशन, USB चार्जर पोर्ट, किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए है।
जानिए Bajaj Pulsar N125 की Engine
बजाज पल्सर N125 बाइक में 125 cc सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड इंजन से संचालित किया हुआ हैं। जो कि 8500 rpm पर 11.83 bhp पावर और 6000 rpm पर 11 Nm टार्क को उत्पन करता हैं। साथ ही यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ हैं।
जानिए Bajaj Pulsar N125 की Mileage और Colour
बजाज पल्सर N125 बाइक में 60 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं। साथ ही एवरेज माइलेज 58 किमी प्रति लीटर तक हैं। इस बाइक को 4 अलग रंगो के साथ पेश किया गया था। जिसमें Cocktail Wine Red, Carribbean Blue, Pearl Metallic White और Ebony Black रंग हैं।
जानिए Bajaj Pulsar N125 की Breaks
बजाज पल्सर N125 बाइक के सस्पेंशन में सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फॉक्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक अब्जॉर्बर लगा हुआ हैं। जिसके साथ ही उसके पीछे में ड्रम और आगे में डिस्क ब्रेक लगाया गया हैं।
जानिए Bajaj Pulsar N125 Price
बजाज पल्सर N125 बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो इस बाइक की एक्स शोरूम की कीमत 94,707 हजार रुपए से शुरू हैं। इस बाइक को कंपनी ने 2 अलग अलग वेरिएंट के साथ पेश किया था। बजाज पल्सर N125 बाइक ने TVS Radeon जैसे बाइक को टक्कर दी थी। इस बाइक को आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आराम से बुक कर सकते हैं।
FAQ’s
Q1- बजाज पल्सर N125 बाइक को कब लॉन्च किया गया हैं?
बजाज पल्सर N125 बाइक को 21 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था।
Q2- बजाज पल्सर N125 बाइक में कितनी माइलेज मिलती हैं?
बजाज पल्सर N125 बाइक के 60 किमी प्रति लीटर माइलेज मिलती हैं।
Q3- Bajaj N125 बाइक की एक्स शोरूम कीमत कितनी हैं?
बजाज पल्सर N125 बाइक की कीमत 94,707 हजार रूपए हैं।
आप यहा और भी देख सकते है…….
KTM को जबरजस्त टक्कर देगी Bajaj Avenger 400, फूली डिजिटल के साथ होंगे दमदार इंजन जानिए..
dailycharcha.com पे जुड़े रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी का