जब भी बात एक दमदार बाइक की आती है जिसमें पावरफुल इंजन स्मार्ट फीचर्स, सेफ्टी फीचर्स और ज्यादा माइलेज मिले। वह भी बजट रेंज में तो हमारे मन में बहुत से कंपनियों के बाइक का ख्याल आता है। लेकिन इन सब में आपके लिए Triumph Speed T4 क्रूजर बाइक काफी बेहतर विकल्प हो सकता है जिसे आप 2025 में काफी सस्ते कीमत पर अपना बना सकते हैं। चलिए आज हम आपको इस दमदार क्रूजर बाइक के पावरफुल इंजन सभी प्रकार के फीचर्स और इसके कीमत के बारे में विस्तार पूर्वक बताता हूं।
Triumph Speed T4 के फीचर्स
दोस्तों शुरुआत अगर Triumph Speed T4 क्रूजर बाइक के लुक्स और फीचर्स से करी जाए तो कंपनी के द्वारा इसे काफी भौकालिक क्रूजर लुक दिया गया है जिसे आप फोटो में देखा ही सकते हैं। जबकि फीचर्स की बात करें तो इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, हैलोजन हेडलाइट, हैलोजन इंडिकेटर के अलावा सेफ्टी फीचर्स के तौर पर फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
Triumph Speed T4 के इंजन और माइलेज
Triumph Speed T4 क्रूजर बाइक न केवल स्मार्ट फीचर्स के मामले में बेहतर है बल्कि इसकी पावरफुल इंजन इस बाइक को परफॉर्मेंस में भी बेहतर बनाती है। कंपनी के द्वारा इसमें 398.15cc का bs6 लिक्विड कॉल इंजन का उपयोग किया गया है। यह इंजन 31 Ps की पावर और 36 Nm का अधिकतर टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है आपको बता दे कि यह बाइक पावरफुल परफॉर्मेंस के अलावा 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देती है।
Triumph Speed T4 के कीमत
यदि आप 2025 में अपने लिए लंबी राइटिंग के लिए एक दमदार क्रूजर बाइक की तलाश कर रहे हैं जिसमें आपको न केवल पावरफुल इंजन बल्कि ज्यादा माइलेज सभी प्रकार के स्मार्ट एडवांस और सेफ्टी फीचर्स भी मिले। वह भी बजट रेंज के भीतर तो ऐसे में आपके लिए Triumph Speed T4 क्रूजर बाइक एक बेहतर विकल्प हो सकता है जो कि भारतीय बाजार में वर्तमान समय में केवल 1.99 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
ये भी पढे….
- KTM 160 Duke, मिड रेंज में आने वाला सबसे बेहतर स्पोर्ट बाइक, अगले महीने होगी लॉन्च
- MG Windsor EV: 331KM रेंज वाली इस EV को केवल, ₹2.80 लाख में अपना बनाएं
- Tata Electric Scooter, 190KM रेंज का वादा लेकर बाजार में सस्ते कीमत पर होगी लॉन्च
- इंडियन फैमिली की भरोसेमंद New Tata Sumo, कंफर्ट और लग्जरी इंटीरियर के साथ होगी लॉन्च