Renault Duster Launch Date in india: आज के समय में लोगों की डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी हैं। अभी के समय में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार की डिमांड चल रही हैं जिसकी वजह से कंपनियों ने अपने सभी सेगमेंट को इलेक्ट्रिक वर्जन बनाने में जुड़ गई हैं। ऐसे में एक कार हैं Renault Duster। जो कि बहुत समय से तैयार हो रही हैं। यह एक इलेक्ट्रिक वर्जन कार होगी। इसमें बहुत से एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगा। साथ ही यह तीन इंजन विकल्प में भी उपलब्ध होगी। इसकी डिजाइन भी नई अपडेट वर्जन के साथ पेश होगी। वही इस कार को अगले साल 2025 में किया जाएगा। इसकी कीमत भी अच्छी खासी होगी। Renault Duster Launch Date in india की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताया गया हैं –
जानिए Renault Duster की New Exterior Design
इस नई Renault Duster कार में पहले की तरह ही दमदार लुक और मस्कुलर सिल्हूट देखने को मिलेगा। साथ ही यह हाइलाइट्स में वाई-शेप्ड एलईडी डीआरएल और टेललाइट्स, चंकी व्हील आर्च, बॉडी क्लैडिंग, संशोधित फ्रंट और रियर बंपर, फंक्शनल रूफ रेल और पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल भी शामिल किया गया हैं।
जानिए Renault Duster की Features
Renault Duster कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको न्यू डैशबोर्ड लेआउट, सेंटर कंसोल, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्लेय फीचर्स हैं। जिसके साथ 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 स्पीकर अर्कमीस सिस्टम, फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल भी शामिल हैं।
जानिए Renault Duster की Safety Features
इस कार की सुविधा फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, स्पीडिंग अलर्ट, लाने कीप एसिस्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे सुरक्षा फीचर्स देखने को मिलेगा।
जानिए Renault Duster की Engine
Renault Duster कार की नई थर्ड जेनरेशन में 3 इंजन विकल्प देखने को मिलेगा। जिसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड, 1.6 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन साथ 2 इलेक्ट्रिक मोटर जो 1.2kWh बैटरी साथ होगी और 1 लीटर पेट्रोल LPG इंजन होगा। यह 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ होगा। इसका बूटस्पेस कैपेसिटी 472 लीटर मिलेगा।
जानिए Renault Duster Launch Date in india
वही Renault Duster कार की लॉन्च के बारे में बताए तो कंपनी की तरफ से ऐसा खबर नहीं मिल पाया है। वैसे इस कार को कंपनी अगले साल 2025 के गर्मियों के महीने में लॉन्च कर सकती हैं। यह कार 5 सीटर वाली कार में से हैं।
जानिए Renault Duster Price in india
Renault Duster कार की वेरिएंट्स के बारे में बात करे तो यह शायद से और भी वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हो सकती हैं। वही इसकी कीमत का बताए तो Renault Duster Price in india की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख से 15 लाख रुपए तक के बीच हो सकती हैं।
FAQ’s
Q1- Renault Duster कार कब लॉन्च होगी?
यह कार को अगले साल 2025 में जून महीने में लॉन्च किया जा सकता हैं।
Q2- Renault Duster में कितने इंजन विकल्प होंगे?
Renault Duster कार में 3 इंजन विकल्प देखने को मिलेगा।
Q3- Renault Duster में क्या क्या फीचर्स होंगे?
Renault Duster कार में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्लेय फीचर्स होंगे।
Q4- Renault Duster कार की कितनी कीमत होगी?
Renault Duster कार की एक्स शोरूम की कीमत 10 लाख रुपए हो सकती हैं।
आप यहा और भी देख सकते है…….
Maruti Ertiga बनी सभी की रानी, थार की औकात दिखाकर लॉन्च हुई बहुत ही कम कीमत पर, जानिए…..
KTM का बाप बनकर आई हैं Yamaha Fz-X Chrome edition, 55 की माइलेज पर कर दी हवा टाइट जानिए कीमत…
Honda CB350 मचा रखी हैं बवाल, मजेदार माइलेज के साथ, स्पोर्ट्स बाइक को छोड़ दिया पीछे जानिए कीमत..
dailycharcha.com पे जुड़े रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी का