Toyota Taisor: टोयोटा बहुत ही दमदार कार कंपनी हैं। जिसकी डिजाइन और फीचर्स के मुताबिक नहीं होती हैं, उसकी कीमत मैच। टोयोटा कंपनी अपनी सस्ती कीमत में लग्जरी कार वाली फिलिंग दिलाती हैं। जी हां ये बात सच है, हाल ही में कंपनी ने इस साल Toyota Taisor कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जिसकी बिक्री भी बहुत ज्यादा हुईं थी, क्योंकि की इसकी कीमत 7.74 लाख रुपए से शुरू हैं। इस कीमत में एडवांस फीचर्स और 3 इंजन विकल्प भी देखने को मिल रहा हैं। कंपनी ने 8 रंग के साथ लॉन्च किया था जो एक से एक रंग के थे। यह कार ने 22.8 किमी प्रति लीटर माइलेज मिलता हैं। वैसे Toyota Taisor कार की पूरी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें –
पढ़िए Toyota Taisor Features
Toyota Taisor कार के में बहुत से फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें 9 इंच टचस्क्रीन साथ वायरलेस एप्पल कारप्लेय और एंड्रॉयड ऑटो, LED ऑटोमैटिक हैडलैंप, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, रियर वाइपर, रियर ऐसी वेंट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पढ़िए Toyota Taisor Safety Features
इस Taisor कार में सुविधा के लिए 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBS साथ EBD, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड एसिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।
पढ़िए Toyota Taisor Engine
Taisor कार में 3 इंजन विकल्प दिए गए हैं। जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल CNG साथ मैनुअल ट्रांसमिशन, 1.2 लीटर पेट्रोल साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन, और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन ऑप्शन है। यह सभी अपने हिसाब के इंजन से माइलेज देती हैं। वैसे इसकी निर्मल 22.8 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।
पढ़िए Toyota Taisor Colour
Taisor कार को कंपनी 8 अलग अलग रंगो में उपलब्ध किया हैं। जिसमें Cafe White, Enticing Silver, Sportin Red, Gaming Grey, Lucent Orange, black roof साथ Sportin Red, Black roof साथ Enticing Silver और Black roof साथ Cafe White रंग हैं।
पढ़िए Toyota Taisor Price in india
Toyota Taisor कार को कंपनी ने 5 वेरिएंट E, S, S+, G और V के साथ पेश किया था। वही इसकी कीमत के बारे में बात करे तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत 7.74 लाख रुपए से लेकर 13.8 लाख रुपए तक के बीच हैं। जो कि इनकी सभी वेरिएंट्स के मुताबिक दी गई हैं।
FAQ’s
Q1- Toyota Taisor कार की टॉप वेरिएंट की कीमत कितनी हैं?
Taisor कार की टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13.8 लाख रुपए हैं।
Q2- Toyota Taisor कार में डिस्प्लेसमेंट कितना दिया है?
Taisor कार में 998 cc साथ 1197cc डिस्प्लेसमेंट मिलता हैं।
Q3- Toyota Taisor कार में कितनी इंजन विकल्प दिए गए हैं?
Taisor कार में 3 इंजन विकल्प दिया गया हैं।
ये भी पढे….
Hyundai की उसकी जगह दिखाने आ गई Nissan X-Trail, डिजाइन देखते हो गई सबकी हवा टाइट बस इतनी सी कीमत…
dailycharcha.com पे जुड़े रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी का