Tata Punch 2024: टाटा कंपनी बहुत ही फेमस कंपनी है। हाल ही में सितंबर महीने में Tata Punch 2024 कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। जिसमें कंपनी ने बहुत से वेरिएंट के साथ पेश किया था। इस कार में बहुत से एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। जिसको देखते ही ग्राहकों ने बुकिंग की लाइन लगा दी है। Tata कंपनी अपनी सारी कार को अपने ग्राहकों के डिमांड के अनुसार पेश करती हैं। जिसके साथ में यह कार भी कुछ ही महीने में ही फेमस हो गई। एक बहुत ही अच्छी खबर यह हैं कि कंपनी ने इस कार को 7 रंग में उपलब्ध किया है। यह कार बहुत ही दमदार और गजब की है। इसमें 2 इंजन ऑप्शन भी हैं। इस Tata Punch 2024 कार की पूरी जानकारी नीचे विस्तार में बताया गया हैं –
जानिए Tata Punch 2024 कार की Features
Punch 2024 कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन और वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ, सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो ऐसी साथ रियर वेंट्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 2 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्सिंग कैमरा साथ गाइडलाइंस, यूएसबी टाइप सी चार्जर, ABS साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिया गया हैं।
जानिए Tata Punch 2024 कार की Engine
इस Punch 2024 कार में 1.2 लीटर तीन सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया गया हैं। जो कि 88 bhp पावर और 115 Nm टार्क पीक उत्पन करती हैं। यह 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ हैं।साथ ही यह CNG इंजन के विकल्प में भी उपलब्ध हैं।
जानिए Tata Punch 2024 कार Colour और Mileage
Tata Punch कार को कंपनी ने 7 अलग अलग रंगो में उपलब्ध किया है। जिसमें Tropical Mist साथ Black Roof, Calypso Red साथ White Roof, Tornado Blue साथ White Roof, Orcus White साथ Black Roof, Daytona Grey साथ Black Roof, Earthly Bronze और Seaweed Green साथ white roof रंग हैं। यह कार 20.09 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।
जानिए Tata Punch 2024 Price in india
Tata Punch कार को कंपनी ने इस साल 10 अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया था। वही उसकी कीमत की बात करे तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए से लेकर 10.15 लाख रुपए तक के बीच हैं। जो कि सभी वेरिएंट्स के मुताबिक दिया हुआ हैं।
FAQ’s
Q1- Tata Punch 2024 कार की कौन कौन सी वेरिएंट्स हैं?
इस कार में 10 वेरिएंट्स हैं, जिसमें Pure, Pure (O), Adventure, Adventure Rhythm, Adventure S, Adventure+ S, Accomplished+, Accomplished+ S, Creative+ और Creative+ S है।
Q2- Tata Punch कार को कितने रंगो के साथ लॉन्च किया गया था?
Tata Punch 2024 कार को कंपनी ने 7 अलग अलग रंगो में उपलब्ध किया है।
Q3- Tata Punch कार कितनी माइलेज देती हैं?
Punch कार में 20.03 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।
Q4-Tata Punch 2024 कार की टॉप वेरिएंट कीमत कितनी हैं?
Punch कार की टॉप वेरिएंट Creative +S की कीमत 10.15 लाख रुपए हैं।
ये भी पढे….
Hyundai की उसकी जगह दिखाने आ गई Nissan X-Trail, डिजाइन देखते हो गई सबकी हवा टाइट बस इतनी सी कीमत…
dailycharcha.com पे जुड़े रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी का