Bajaj Pulsar NS400Z शानदार सुविधा और तगड़ी इंजन का परफेक्ट मेल होगा पूरा…

By Dailycharcha

Published on:

Bajaj Pulsar NS400Z

आज के समय में एक से एक बाइक को कंपनी लॉन्च कर रही हैं। परंतु आप एक अच्छी बाइक की तलाश में है लेकिन आप सोच में हैं कि कौन सा सबसे अच्छा है। तो आप इस बात को बिल्कुल न सोचे क्योंकि बजाज पल्सर की एक काफी ही शानदार बाइक NS400Z बाइक पेश की गई है। जिसमें आपको टेक्नोलॉजी भरपूर देखने को मिलता हैं और इसकी इंजन तो उसे भी शानदार दी गई हैं। इस बाइक को आप लंबे समय तक इस्तमाल कर सकते और यह काफी ही अच्छी कीमत में पेश की गई है। अगर पूरी जानकारी जानने चाहते हैं तो इस पूरा पढे–

परफेक्ट लुक्स साथ नई रंग से बनाएगी सबको पागल

Bajaj Pulsar NS400Z बाइक में पहले की तरह ही आपको डिजाइन देखने को मिल रहा है लेकिन इस बार की इसकी न्यू एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट के साथ में एक कूल दिखने वाली Z शेप की एलईडी डीआरएलएस लगा हुआ मिलता हैं जो ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। इसमें नई टैंक और टेल सेक्शन देखने को मिलता है। वही उसकी रंगो की बात करे तो Glossy Racing Red, Brooklyn Black, Pewter Grey और Pearl Metallic White में उपलब्ध हैं।

खतरनाक इंजन कर देगी अपने तरफ एट्रेक्ट

वही इस शानदार बाइक में 373 cc, सिंगल सिलिंडर से संचालित की गई हैं। जिसमें 8800 आरपीएम पर 39.4 bhp पॉवर और 6500 आरपीएम पर 35 Nm टार्क उत्पन करती हैं। इसको 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्टेंट क्लिच साथ जुड़ा हुआ मिलेगा। जो कि आपकी यात्रा को आरामदायक बनाएगी। इसमें 12 लीटर फ्यूल टैंक कैपिसिटी होगा।

टेक्नोलॉजी और सुविधा में सबसे नंबर वन

बजाज पल्सर NS400Z बाइक की टेक्नोलॉजी के बारे मे बता दे तो यह बिल्कुल भी पीछे नहीं हैं। इस बाइक की टेक्नोलॉजी काफी ही बेहतरीन आपको देखने को मिलती हैं। यह पूरी इलेक्ट्रॉनिक राइड्स से भरपूर है। इसी के साथ ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप, एलसीडी कंसोल साथ डॉट मैट्रिक्स इनसेट लगा हुआ है। वही इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी साथ कॉल, एसएमएस, सिग्नल इंडिकेटर और फोन बैटरी जैसे फीचर्स दिया गया है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम से कोई समझौता नहीं

इस बाइक की सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम की बेस्ट करे तो इससे हम कोई समझौता नहीं कर सकते हैं। वही बजाज पल्सर ने भी इसे एक दम बेस्ट बनाने की कसर नहीं छोड़ी है। यह 43 mm इनवर्टेड फार्क और गैस चार्जड मोनोशॉक के साथ पेश की गई है। साथ ही ब्रेक की बात करे तो इसमें सामने की तरफ नया 320 mm फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक और पीछे तरफ 230 mm डिस्क ब्रेक लगा हुआ है। यह डुअल चैनल एबीएस के साथ पेश की गई हैं। जो कि लम्बे सफर में आपकी साथी बनेगी। इस बाइक में 34 किमी प्रति लीटर माइलेज देती है।

बजाज पल्सर NS400Z बाइक अच्छी रेवियू साथ शानदार कीमत

बजाज पल्सर NS400Z बाइक में आपको चार राइडिंग मोड देखने को मिलता हैं। जिसमें Road, Rain, Sport और Off-road हैं। इस बाइक की काफी अच्छी अच्छी रीवियू मिली हैं। यह बजाज पल्सर बाइक एक नया ही मुकाम तक अपने आप को पहुंचा चुकी हैं। जिसमें यह काफी ही पावरफुल और प्रीमियम में से बनी है। यह हर सफर को आराम दायक और अच्छा बनाती हैं।

अगर हम इसकी कीमत के बारे में बताए तो इस बाइक की कीमत 1.86 लाख रुपए तक हैं। जो कि बहुत से रंग में भी उपलब्ध की गई हैं। इस शानदार बाइक को आप इसकी डीलरशिप शोरूम और ऑनलाइन वेबसाइट पर बुक कर के आराम से खरीद सकते हैं।

dailycharcha.com पे जुड़े रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी का…

ये भी पढे….

Yamaha MT 15 V2 दमदार माइलेज के साथ दे रही है खतरनाक इंजन जो कि टेक्नोलॉजी से हैं भरपूर जानिए.

Harley-davidson X440 दे रही खतरनाक 35 km माइलेज के साथ में दमदार फीचर्स, मात्र 8,509 हजार की किस्त में उपलब्ध जानिए…

 

Dailycharcha

Leave a Comment