350cc इंजन पावर के साथ Honda Forza 350 स्कूटर, मार्केट में जल्द मारेगी एंट्री

By Abhiraj

Published on:

Honda Forza 350

आज हम आपको एक ऐसी अपकमिंग स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं जिसमें रॉयल एनफील्ड से भी तगड़ी इंजन दी गई है। जो की रॉयल एनफील्ड तक को कभी टक्कर दे सकती है। दरअसल हम बात कर रहे हैं होंडा मोटर्स की ओर से आने वाली Honda Forza 350 स्कूटर के बारे में जिसमें 350 सीसी की पावरफुल इंजन भौकाली लुक और कई स्मार्ट तथा एडवांस्ड फीचर्स दी गई हैं, चलिए आज हम आपको इसके बारे में विस्तार रूप से बताते हैं।

लुक और शानदार डिजाइन

भारतीय बाजार में लांच होने वाली Honda Forza 350 स्कूटर लुक और डिजाइन के मामले में अन्य स्कूटर की तुलना में काफी अलग होने वाली है। क्योंकि इस बाइक को एक स्पोर्ट बाइक जैसा डिजाइन किया गया है जिसमें काफी बड़े हेडलाइट काफी बड़ी मस्कुलर फ्यूल टैंक और धाकड़ बॉडी दी गई है जो कि हर एंगल से इस स्कूटर की लोक को काफी भौकाली बनती है।

Honda Forza 350 के इंजन और पावर

Honda Forza 350

Honda Forza 350 मने  330cc का सिंगल सिलेंडर bs6 इंजन का उपयोग किया जाएगा। आपको बता दे की यह दमदार इंजन 29.2 Ps की अधिकतर पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इस दमदार इंजन के साथ रॉयल एनफील्ड जैसी क्रूजर बाइक को भी टक्कर दिया जा सकता है। ना सिर्फ पावर बल्कि यह स्कूटर बेहतर परफॉर्मेंस के अलावा 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज भी प्रदानकरेगी।

Honda Forza 350 के कीमत

यदि आप इस स्कूटर के कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दे कि अभी तक भारतीय बाजार में कंपनी Honda Forza 350 स्कूटर को लॉन्च नहीं किया है और ना ही इसके कीमत तथा लॉन्च डेट को लेकर खुलासा किया गया है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों की माने तो देश में यह स्कूटर 2025 के अक्टूबर महीने तक देखने को मिल सकता है, जहां पर इसकी कीमत 3.70 लाख रुपए बताई जा रही है।

ये भी पढे….

Abhiraj

Leave a Comment