CLOSE AD

Kawasaki Eliminatir, केबल ₹18,107 की आसान मंथली EMI पर अब होगा आपका

By Abhiraj

Published on:

Kawasaki Eliminatir

Kawasaki Eliminatir क्रूजर बाइक आज के समय में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली एकमात्र बाइक है। वर्तमान समय में बहुत से लोग इसे खरीदना चाहते हैं। लेकिन बजट कम होने की वजह से वह खरीदने में असमर्थ हैं ऐसे ही लोगों के लिए आज हम इस क्रूजर बाइक पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसके अंतर्गत केवल ₹18,107 की आसान मंथली EMI पर आप इसे अपना बना पाएंगे चलिए फाइनेंस प्लान के बारे में जानते हैं।

Kawasaki Eliminatir के कीमत

सबसे पहले दोस्तों बात अगर कीमत की करें तो आपको बता दे कि आज के समय में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई यह क्रूजर बाइक युवाओं को ज्यादातर पसंद आती है। इसमें पावरफुल इंजन स्मार्ट फीचर्स दी गई है। परंतु इसके बावजूद भी भारतीय बाजार में वर्तमान समय में Kawasaki Eliminatir क्रूजर बाइक केबल 5.62 लाख रुपए की शुरुआती एक्सिस शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

Kawasaki Eliminatir पर EMI प्लान

Kawasaki Eliminatir क्रूजर बाइक को यदि फाइनेंस प्लान के तहत खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको केवल 70,000 रुपए की छोटी सी डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद आपको आसानी पूर्वक बैंक की ओर से 9.7% ब्याज दर पर अगले 3 वर्ष के लिए लोन मिल जाएगा। इसके बाद इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंक को 18,107 रुपए की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।

Kawasaki Eliminatir के फीचर्स

Kawasaki Eliminatir

Kawasaki Eliminatir क्रूजर बाइक में मिलने वाले सभी प्रकार के स्मार्ट एडवांस तथा सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फीचर्स के तौर पर एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, के अलावा सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स जैसे सभी प्रकार के फीचर्स का प्रयोग किया गया है।

Kawasaki Eliminatir पावरफुल इंजन

सभी प्रकार के स्मार्ट एडवांस और सेफ्टी फीचर्स के अलावा यह क्रूजर बाइक पावर और परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी उम्दा किस्म की है बेहतर परफॉर्मेंस और धाकड़ माइलेज के लिए इसमें 451cc का bs6 दो सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है। यह ताकतवर इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ ली है जिसके साथ में बेहतर पावर और ज्यादा माइलेज प्रदान करती है।

इन्हे भी पढें…

Abhiraj

Leave a Comment