यदि आप स्पोर्ट्स के बहुत बड़े सौकीन में से हैं। तो आपके लिए KTM 390 Enduro R काफी ही शानदार बाइक होगी। जिसमें आपको इस बार नए नए अपडेट फीचर्स और इसकी तगड़ी डायमेंशन आपको काफी चंगेज देखने को मिल रहा है। इस बाइक को कंपनी इंडिया बाइक वीक में पेश कर दी गई हैं। इसकी सस्पेंशन और इंजन काफी अच्छी कॉम्बिनेशन मिलेगी। इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए पूरा पढ़े–
शानदार नई फीचर्स और आरामदायक सुविधा से करेगी सबको एट्रेक्ट
KTM 390 Enduro R बाइक काफी अच्छी और स्टाइलिश बाइक में से हैं। इस बार इसमें आपको काफी नई फीचर्स देखने को मिलेगा। यह नए अपडेट के साथ पेश की जाने वाली हैं। इसमें सबसे बड़ा कॉलर TFT यूनिट और 4.1 इंच TFT कंसोल साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं। साथ ही टर्न बाय टर्न नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, एलईडी हैडलाइट, म्यूजिक और कंट्रोल जैसे नए फीचर्स मिलेगा।
तगड़ी इंजन और माइलेज का तगड़ा कॉम्बिनेशन
वही इस स्पोर्ट्स बाइक के इंजन में आपको 399 cc सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कोल्ड LC4c इंजन से संचालित की गई हैं। जो कि 45.3 bhp पॉवर और 39 Nm टार्क पिक उत्पन करती हैं। जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। जो आपको राइड के समय आरामदायक फील करवाए। इस बाइक में 47 किमी प्रति लीटर माइलेज देने का दावा किया गया है। जो लंबे सफ़र में आपका अच्छा साथ देगा।
नई सस्पेंशन और ब्रेक सिस्टम से सब हो जाएंगे पागल
KTM 390 Enduro R बाइक की सस्पेंशन भी इस बार काफी अच्छी और बड़ी बदलाव देखने को मिलेगी। इसमें सस्पेंशन ट्रैवल में सामने 205 mm और पीछे की तरफ 200 mm डिस्क ब्रेक लगा है। इसे डुअल चैनल एबीएस का उपयोग किया गया है। जो कि राइडिंग को स्मूथ एयर सुविधाजनक बना सके। वही बाइक में 21-इंच का फ्रंट और 18-इंच का रियर स्पोक व्हील का कॉम्बिनेशन अभी तक बरकरार रखा है। जिसमें अलग-अलग Mitas डुअल-पर्पस टायर के साथ पेश किया गया है।
KTM 390 Enduro R के भारत-विशिष्ट में इतने परिवर्तन
इस बाइक के ग्राउंड क्लीयरेंस को 272 mm से घटाकर 253 mm कर दिया है, लेकिन इसकी सीट की ऊंचाई 860 mm पर ही सेट की गई है, जो वैश्विक मॉडल की 890 mm की ऊंचाई से काफी ही कम है। वही बाइक में 21 इंच का फ्रंट और 18 इंच का रियर स्पोक व्हील कॉम्बिनेशन को अभी तक रखा गया है, जो अब अलग-अलग मितास डुअल-पर्पज टायर से लैस किया गया है।
इसकी लॉन्च डेट और क्या होगी कीमत
KTM 390 Enduro R काफी ही शानदार बाइक होने वाली है। आपको बता दे की इस बाइक को कंपनी तयार कर चुकी हैं और इसे आज सबके सामने कर दी गई हैं। KTM 390 Enduro R को पहली बार भारत में इंडिया बाइक वीक 2025 में प्रदर्शित किया गया था, वैसे तो यह ग्लोबल-स्पेक वर्शन में था। वही इसकी कीमत के बारे मे बताए तो खुलकर कोइ जानकारी बाहर नही आती है। लेकिन कहा जा रहा कि यह काफी ही अच्छी कीमत में पेश होगी।
dailycharcha.com पे जुड़े रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी का…
ये भी पढे….
इस बार की नई Honda SP 125 इंजन और फीचर्स का तगड़ा कॉम्बिनेशन, जानिए इसकी कीमत…
Bajaj Pulsar 125 बाइक दे रही आरामदायक सुविधा के साथ तगड़ी इंजन और साथ ही बेहतरीन रंगो साथ…