Mahindra XEV 9e: आज के समय में लोग डीजल और पेट्रोल को छोड़ कर केवल इलेक्ट्रिक कार पर ध्यान दे रहे हैं। जिसमें उन्हें अच्छे फीचर्स, बैटरी और सारी सुविधा मिल जाए। ऐसे ही में ग्राहकों के लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार Mahindra XEV 9e को पिछले साल 2024 में लॉन्च किया गया है। जिसकी डिलेवरी इस साल 2025 में हो रही हैं। इस कार में आपको काफी सुविधा उपलब्ध कराई गई और इसके टेक्नोलॉजी को देखकर खुद भी शॉक हो जाएंगे। इसमें 2 बैटरी पैक हैं। जिसके साथ 4 अलग अलग वेरियंट्स भी शामिल हैं। यह कार एक परफेक्ट फैमिली के लिए सबसे अच्छी कार में से होगी। बाकी की जानकारी नीचे बताई गई हैं –
Mahindra XEV 9e का शानदार डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक कार के शानदार डिजाइन को काफी ही अच्छी तरह से पेश किया गया है। इस कार में आपको एक ही समय में नए और पारंपरिक महसूस फील करवाती हैं। वही इसमें सामने की तरफ विशाल LED डेटाइम रनिंग लाइट्स लगी हैं और साथ ही डायनामिक टर्न इंडिकेटर भी शामिल हैं। जिसके साथ और भी स्टाइलिश लुक्स आपको देखने को मिलता हैं।
Mahindra XEV 9e दमदार फीचर्स और सुविधा
सुविधा के मामले में महिंद्रा अपने कार के साथ कोई समझौता नही रखता है। इस कार में आपको ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले साथ 12.3 इंच टचस्क्रीन, 16 स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम, ग्रूवमे ऐप, हेडअप डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले वायरलेस जैसे फीचर्स हैं।
वही Mahindra XEV 9e इलेक्ट्रिक कार में 360 डिग्री कैमरा, पार्क एसिस्ट, 7 एयरबैग, EBD साथ ABS, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 2 लेवल ADAS, ISOFIX चाइल्ड सीट, आगे और पीछे पार्किंग सेंसर सुविधा फीचर्स हैं।
Mahindra XEV 9e तगड़ी बैटरी और रेंज
Mahindra XEV 9e इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी ऑप्शन होगा, जिसमें 59kWh और 79kWh हैं। जो कि 231 bhp पॉवर और 380 Nm टार्क पिक उत्पन करती हैं। जो कार को और भी अच्छी और स्मूथ तरीके आपके सफर अच्छा बनाती हैं। वही इसकी रेंज की बात करे तो 542 और 656 किमी प्रति रेंज देने का दावा करती हैं। साथ ही इस कार की बुट्सपेस कैपिसिटी लगभग 663 लीटर मिलता हैं।
Mahindra XEV 9e वेरियंट्स और कीमत
इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने 4 अलग अलग वेरियंट्स में पेश किया है। जिसकी कीमत इनके वैरिएंट्स के ही मुताबिक आपको देखने को मिलता हैं। जिसमे 21.90 लाख रुपए से लेकर 30.50 लाख रुपए तक हैं। इसको टॉप वेरियंट्स की कीमत ही 30.50 लाख रुपए है।
Mahindra XEV 9e बुकिंग सिस्टम
Mahindra XEV 9e इलेक्ट्रिक कार को पीछे साल ही कंपनी ने नवंबर महीने में ही लॉन्च कर दिया था और ग्राहकों ने इस कार बहुत ही अच्छे अच्छे रेवायू दिया था। वही इस कार की डिलेवरी इस साल 2025 के मार्च के महीने में ही टॉप वेरियंट्स की शुरू कर दी है लेकिन और बाकी की वेरियंट्स को वो डिलेवरी वो जून से अगस्त महीने के बीच करेगी। इस कार को आप घर बैठे आराम से इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
dailycharcha.com पे जुड़े रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी का…
ये भी पढे….
Honda को टक्कर देने आ रही हैं शानदार फीचर्स का भंडार और तगड़ी इंजन की नई Bajaj Pulsar N125 जानिए…
KTM 390 Enduro R तगड़ी फीचर्स और पावरफुल इंजन सबसे बेस्ट कॉम्बिनेशन, जानिए कब होगा लॉन्च…