OnePlus 13 Price in india: वन प्लस स्मार्टफोन की बात करे तो यह एप्पल के जैसे ही टक्कर देने वाली है। यह कंपनी ने जल्द ही एक बड़ी सूचना अपने प्रिय ग्राहकों के सामने पेश की है। वह जल्द ही एक नई OnePlus 13 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। जिसे 7 जनवरी को पेश किया जाएगा। इस फोन में काफी शानदार रंग देखने को मिलेगा। जिसके साथ इसकी कैमरा सेटअप भी काफी ही तगड़ी मिलेगा। इस फोन का डिसप्ले भी अच्छा लगा हुआ हैं। बाकी की जानकारी जानने के लिए इसे पूरा पढ़े।
OnePlus 13 Display Details
OnePlus 13 एक नई शानदार लुक्स के साथ पेश होगी। इसकी डिसप्ले के बारे में बताए तो यह 6.82 इंच LTPO AMOLED डिसप्ले स्क्रीन लगा हुआ हैं। जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz हैं। जो कि फोन को और भी स्मूथ बनती हैं। वही इसकी रेजोल्यूशन साइज 1440 x 3168 पिक्सल का है। इस फोन को बेजल लेस साथ पंच होल डिसप्ले डिजाइन में पेश किया गया हैं।
OnePlus 13 Camera Setup
यह फोन का कैमरा काफी ही अच्छा देखने को मिलने वाला हैं। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 50 MP वाइड एंगल प्राइमरी, 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 50 MP पेरिस्कोप जूम कैमरा है। जिसके साथ ड्यूल LED फ्लैश लाइट लगा है। वही सेल्फी के लिए इसमें 32 MP वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया हैं।
Poco X7 की नई सीरीज ने किया सबको पागल, 5000 mAh बैटरी लाइफ साथ जल्द होगी लॉन्च जानिए…
OnePlus 13 Battery Pack और Processor
इस नई स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में बताए तो इसमें 6000 mAh बैटरी लाइफ देखने को मिलती हैं। जो कि 100 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता हैं। इसमें यूएसबी टाइप C पोर्ट चार्जर का इस्तेमाल होता हैं। वैसे इसके फुल चार्ज हो जाने बाद यह आराम से लंबे घंटे तक चल सकता हैं। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का उपयोग किया गया हैं। जो कि फोन को हिट होने से रोकता हैं।
OnePlus 13 Launch Date in india
OnePlus 13 लॉन्च के बारे में बताए तो कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी एक तस्वीर को साझा किया है और उसे नए साल पर 7 जनवरी 2025 में लॉन्च करने की घोषणा कर दी गई हैं। वही यह फोन Android v15 से आधारित ColorOS 15 पर काम करेगी।
OnePlus 13 Price in india
OnePlus 13 Price in india के बारे में बात करें तो इसे कंपनी ने इसकी कोई जानकारी के बारे में तो अभी भी बताया है लेकिन कहा जा रहा की इस फोन की कीमत थोड़ी सी महंगी हो सकती हैं। वैसे इस फोन को 3 अलग अलग स्टोरेज में पेश किया जा सकता हैं।
FAQ’s
Q1- OnePlus 13 स्मार्टफोन को कितने रंगो में उपलब्ध किया जायेगा?
यह फोन Midnight Ocean और Arctic Dawn रंग में उपलब्ध होगी
Q2- OnePlus 13 स्मार्टफोन में कितनी बैटरी लाइफ होगी?
इस फोन में 6000 mAh बैटरी लाइफ देखने को मिलती हैं। जिसमें 100 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हैं।
Q3- OnePlus 13 स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाएगा?
यह फोन को 7 जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा।
ये भी आप पढ़ सकते है…
Realme GT 5 Pro सस्ती कीमत के साथ देगी तगड़ी प्रोसेसर, 5400 mAh बैटरी लाइफ से तोड़ देगी सबका दम…
यहा तक dailycharcha.com पे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद आप सभी का…