Royal Enfield के खेमे में शामिल होगा एक और क्रूजर बाइक, Royal Enfield Flying Flea S6 Scrambler

By Abhiraj

Published on:

Flying Flea S6 Scrambler

हम सभी जानते हैं कि आज के समय में रॉयल एनफील्ड अपने पावरफुल इंजन भौकालिक क्रूजर लुक और एडवांस्ड फीचर्स वाली क्रूजर बाइक के लिए दुनिया भर में पॉपुलर है। यही वजह है कि कंपनी आने वाले समय में अपनी एक और दमदार क्रूजर बाइक को लॉन्च करने वाली है जो की बाजार में हमें Royal Enfield Flying Flea S6 Scrambler के नाम से देखने को मिलेगा। अभी तक इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है लेकिन चलिए आज हम आपको इसकी पूरी डिटेल विस्तार से बताते हैं।

लुक और डिजाइन के मामले में सबसे बेहतर

रॉयल एनफील्ड की ओर से आने वाली कंपनी की अपकमिंग क्रूजर बाइक Flying Flea S6 Scrambler, एक ऑफ रोडिंग मोटरसाइकिल के रूप में डिजाइन किया गया है जिसे खास तौर पर राइडर के लिए बनाया गया है। यही वजह है कि इसमें काफी ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मोटे एलॉय व्हील्स और काफी मस्कुलर बॉडी टैंक डिजाइन दिया गया है।

पावरफुल इंजन के साथ बेहतर परफॉर्मेंस

बात अगर इंजन तथा माइलेज की करें तो इस मामले में भी आने वाली Flying Flea S6 Scrambler क्रूजर बाइक काफी दमदार होने वाली है। कंपनी की ओर से इसमें 600 cc तक की पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। हालांकि ऑफिस के इंजन को लेकर खुलासा नहीं किया गया है परंतु इस बाइक की परफॉर्मेंस कंपनी के अन्य बाइक्स की तुलना में काफी बेहतर होने वाली है।

Flying Flea S6 Scrambler में फीचर्स

Flying Flea S6 Scrambler

पावरफुल इंजन भौकाली लोक के अलावा आने वाली Royal Enfield  Flying Flea S6 Scrambler क्रूजर बाइक फीचर्स के मामले में भी काफी एडवांस होने वाली है। कंपनी के द्वारा इसमें नई-नई टेक्नोलॉजी पर आधारित नए-नए फीचर्स का प्रयोग किया जाएगा, जिसमें शानदार ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट और शानदार कंफर्टेबल सीट देखने को मिल सकता है।

कब तक होगी भारत में लॉन्च

लॉन्च डेट तथा कीमत को लेकर अगर हम बात करें तो आपको बता दे की रॉयल एनफील्ड ने अभी तक भारतीय बाजार में Flying Flea S6 Scrambler क्रूजर बाइक की कीमत और लॉन्च डेट को लेकर ऑफीशियली तौर पर खुलासा नहीं किया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों की माने तो देश में यह क्रूजर बाइक 2017 में अक्टूबर महीने में लॉन्च होगा जहां पर इसकी कीमत 2 से 3 लाख रुपए बताई जा रही है।

ये भी पढे….

Abhiraj

Leave a Comment