TVS Apache RTR 310 दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ तहलका मचाने आ रही हैं..

By Dailycharcha

Published on:

TVS Apache RTR 310

यदि आप एक अच्छे और स्पोर्ट्स बाइक के इंतजार में हैं। तो दिल थम कर बैठ जाइए क्योंकि जल्द ही टीवीएस अपाचे कंपनी एक नई खतरनाक नेकेड बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। जिसमें काफी टेक्नोलॉजी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसी के साथ काफी काफी नए नए अपडेट फीचर्स और इंजन साथ माइलेज भी मिलेगा। इस बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के लिए देखा गया है। जिसे देखकर लगता है। यह बाइक सबका दिल जीतने वाली हैं और यह एक दम स्पोर्ट्स बाइक की तरह ही है। अगर आप भी ऐसे बाइक के दीवाने हैं तो इस बाइक की पूरी जानकारी जरूर पढ़े और इसके लिए इंतजार करते रहिए।

तगड़ी इंजन और माइलेज हर सफर बनाए सुहाना

TVS Apache RTR 310 बाइक में 312.12 cc, लिक्विड कोल्ड, सिंगल सिलिंडर रिवर्स इंक्लिनेड नकेड बाइक हैं। जो कि 9700 rpm पर 35.6 bhp पॉवर और 6650 rpm पर 28.7 Nm टार्क पिक उत्पन करती हैं। जिससे आप कहीं भी सफर कर रहे हो वो आपके लिए आरामदायक महसूस करवाता है। साथ ही यह बाइक 34 किमी प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती हैं।

सुरक्षा और स्मार्ट फीचर्स का शानदार मेल

TVS Apache RTR 310 बाइक में सेफ्टी और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। वही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का वर्टिकल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलता हैं। लेकिन वही RTR में फीचर्स में क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल किया गया है। वही दूसरी ओर इस बाइक में 4 राइडिंग मोड दिया है जिसमे Sport, Urban, Track और Rain हैं।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

इस बाइक की सस्पेंशन आपको काफी ही अच्छी मिलनी वाली हैं। जिससे ग्राहक और भी इसके दीवाने हो जाएंगे। जो हां इसमें आगे की तरफ में 41 mm का यूएसडी फोर्क और पीछे की तरफ प्रीलोड एडस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलता हैं। जो आपको खराब सड़को में भी आरामदायक सुविधा देगी। इसमें दोनों ही तरफ में डिस्क ब्रेक लगाया गया है और यह डुअल चैनल एबीएस के साथ पेश की गई हैं।

शानदार रंग और सस्ती कीमत

TVS Apache RTR 310 बाइक को कंपनी ने दो अलग अलग शानदार रंगो में उपलब्ध करने वाली हैं। यह एक स्पोर्ट्स बाइक के कीमत के साथ ही पेश होगी। जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.90 लाख रुपए तक हो सकती हैं। जो कि काफी ही अच्छी और सस्ती कीमत में इतनी शानदार बाइक उपलब्ध होगी। यह बाइक KTM RC 390 जैसे बाइक को टक्कर देने वाली हैं। इस बाइक को जल्द ही भारतीय बाजार में कंपनी लॉन्च करेगी।

dailycharcha.com पे जुड़े रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी का…

ये भी पढे….

BMW 7 Series शानदार डिजाइन के साथ मिल रही तगड़ी फीचर्स का सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन….

तहलका मचाने आ चुका है नई Hero Xtreme 250R, जिसमें दमदार फीचर्स और इंजन का भरपूर कॉम्बिनेशन..

Dailycharcha

Leave a Comment