Yamaha FZ-X Chrome Edition: यामाहा एक ऐसी तगड़ी कंपनी जिसकी बाइक हर घर में लोग आज के समय में भी खरीदते हैं। इस बाइक में ग्राहकों को वो सब फीचर्स और सुविधा मिलती हैं जैसा कि उन्हें चाहिए। उसी यामाहा में एक Yamaha FZ-X Chrome Edition बाइक हैं। जिसको इसी साल ठंडियों के महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसमें बहुत से फीचर्स देखने को मिलता हैं। इसकी इंजन भी बहुत दमदार दी गई हैं साथ ही 3 अलग रंगो में भी उपलब्ध कराया गया हैं। इस बाइक के लॉन्च होते ही 1.50 यूनिट की बुकिंग कर दी गई थी। इस बाइक को हर इंसान आराम से खरीद सकता हैं। Yamaha FZ-X Chrome Edition बाइक की पूरी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें –
देखिए Yamaha FZ-X Chrome Edition की फीचर्स
Yamaha FZ-X Chrome Edition बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी एनेबल Y Connect ऐप, LED हैडलैंप, ट्रेक्शन कंट्रोल, फ्यूल कंजम्पशन चेक, बैटरी, ऑयल चेंज रिमाइंडर और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फीचर्स दिए गए है।
देखिए Yamaha FZ-X Chrome Edition की दमदार Engine
FZ-X Chrome Edition बाइक के इंजन में 149 cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कोल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से संचालित किया हुआ हैं। जिसमें 7,250 rpm पर 12.2 bhp पावर और 5,500 rpm पर 13.3 Nm टार्क उत्पन करती हैं। यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ हैं। इस दमदार बाइक में 55.11 किमी प्रति लीटर माइलेज मिलता हैं।
देखिए Yamaha FZ-X Chrome Edition की सस्पेंशन और ब्रेक
यामाहा FZ-X क्रोम एडिशन में आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया हैं। इसकी ब्रेक्स की बात करे तो इसमें सामने और पीछे दोनो ही तरफ में डिस्क ब्रेक लगा हुआ हैं। यह 3 अलग अलग रंगो में भी उपलब्ध हैं।
देखिए Yamaha FZ-X Chrome Edition Price
Yamaha FZ-X Chrome Edition बाइक की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत 1.40 हजार रूपए हैं। साथ ही इस बाइक की बहुत सी बुकिंग हुई थी। यह बाइक ने Bajaj Pulsar 150 और Honda Unicorn जैसे बाइक को टक्कर दी थी।
FAQ’s
Q1- Yamaha FZ-X Chrome Edition बाइक में कितने रंगो में लॉन्च किया गया था?
FZ-X Chrome Edition बाइक को 3 अलग रंगो में लॉन्च किया गया है।
Q2- Yamaha FZ-X Chrome Edition में कितनी माइलेज मिलती है?
FZ-X Chrome Edition बाइक में 55.11 माइलेज क्लेम करती हैं।
Q3- Yamaha FZ-X Chrome Edition की कितनी कीमत हैं?
यामाहा FZ-X क्रोम एडिशन बाइक की कीमत 1.40 लाख रुपए हैं।
आप यहा और भी देख सकते है….
Bajaj Pulsar N125 ने लॉन्च होते ही मचा डाला बवाल, 60 की माइलेज पर धूल उदा दी बुलेट की, जानिए कीमत…
Honda CB350 मचा रखी हैं बवाल, मजेदार माइलेज के साथ, स्पोर्ट्स बाइक को छोड़ दिया पीछे जानिए कीमत..
KTM को जबरजस्त टक्कर देगी Bajaj Avenger 400, फूली डिजिटल के साथ होंगे दमदार इंजन जानिए..
dailycharcha.com पे जुड़े रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी का